Tuesday, July 17, 2012



मिसले शददाद हो गए तुम भी 
यानी नक्काद हो गए तुम भी 

कल इसी लफ्ज़ के मुखालिफ थे (लफ्ज़ के मुखालिफ =शब्द के विरोधी  )
आज जल्लाद हो गए तुम भी 

मुझ्को बर्बाद देखने के लिए 
देखो बर्बाद हो गए तुम भी 

मैं भी मर कर जहाँ से छूट गया 
और आजाद हो गए तुम भी 

तुम भी मिसरे दुरुस्त करने लगे
अच्छा उस्ताद हो गए तुम भी 

शददाद एक ऐसे राजा का नाम है जो हठधर्मी था खुद को खुदा कहलाता था यानी जो उस ने कहाँ वो सत्य बाकी सब झूठ,  इसी लिए मैं ने मिसले शददाद यानी शददाद जैसा  कहा के नक्काद (आलोचक) भी अपनी बात को बडा रखता है

No comments: